Coronavirus Lockdown: मध्य प्रदेश में महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई, मजदूर के माथे पर लिखा था- मैंने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, मुझसे दूर रहना

कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है. इसमें 86 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही 25 मौतें भी हुई हैं. देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है.

महिला पुलिसकर्मी ने मजदुर के माथे पर लिखा-मैंने लॉकडाउन का किया उल्लंघन (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या रोजाना बढ़ रही है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है. इसमें 86 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही 28 मौतें भी हुई हैं. देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया है. बावजूद इसके कई लोग लॉकडाउन को सीरियस नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि पुलिस को कई जगह सख्ती का पालन करना पड़ रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर से पुलिस वालों द्वारा की कार्रवाई लगातार चर्चा का विषय बनी  हुई है.

लॉकडाउन ने नियमों को तोड़ने पर छतरपुर के गोरिहर क्षेत्र में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने मजदूर के सिर पर पेन से लिखा-मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहें. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर एक पत्रकार ने सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ और डीजी को जानकारी देते हुए वीडियो ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश से छतरपुर अपने घर वापस लौट रहे मजदूर के माथे पर मध्यप्रदेश पुलिस ने लिख दिया लॉकडाउन का उलंघन किया मुझसे दूर रहना. यह भी पढ़े-Coronavirus: भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर हुई 979, अब तक कोरोना के चलते हुई 25 लोगों की मौत

महिला पुलिसकर्मी ने मजदुर के माथे पर लिखा-मैंने किया लॉकडाउन का उल्लंघन..देखें वीडियो

वही इस पुरे मामले की जानकारी मिलने पर जिले के एसपी  कुमार सौरभ ने कहा कि यह अस्वीकार्य है. महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई हुई है.

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 39 पहुंच गयी है. जिसमे इंदौर में 16, जबलपुर में 8, भोपाल में 3, ग्वालियर में 2,  शिवपुरी में 02 और उज्जैन में 03 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हुई है.

Share Now

\