Coronavirus: भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर हुई 979, अब तक कोरोना के चलते हुई 25 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से हाहाकार (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर भारत में थम नहीं रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है. इसमें 86 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही 25 मौतें भी हुई हैं. कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसी बीच पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देशवासियो से मन की बात की. उन्होंने सबसे पहले कहा कि मैं देशवासियों से माफी मांगता हूं, क्योंकि मुझे कई बड़े फैसले लेने पड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस ने इंसान को मारने की जिद पाल ली है. ऐसे हालात में अपना और परिवार के लोगों का ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन करें.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. यहां रविवार को 7 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है. यह भी पढ़े-Mann Ki Baat: लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी ने की 'मन की बात', COVID-19 पर कठोर निर्णय के लिए मांगी देशवासियों से माफी, बोले- हर हाल में करें लक्ष्मण रेखा का पालन

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि विश्व में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. साथ ही दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा साढ़े छह लाख से ज्यादा हो गया है. वही इटली में 10 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हुई है. शनिवार को इटली में 889 लोगों की और मौत हुई थी. अमेरिका, फ्रांस, स्पेन सहित कई देशों में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है.