Coronavirus: तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं राजधानी चेन्नई और कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुवर समेत मदुरै और ग्रेटर चेन्नई पुलिस की सीमा में 5 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. बता दें कि तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 3 हजार 9 सौ 49 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी के चपेट में आने से 62 लोगों की मौत हुई हैं. राज्य में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 86 हजार 2 सौ 24 हो गई है. इसमें 47 हजार 7 सौ 49 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1 हजार 1 सौ 41 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या अब भी 37 हजार 3 सौ 31 है.

इससे पहले तमिलनाडु में बीते रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 3 हजार 9 सौ 40 नए केस सामने आए थे. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (CM Edappadi K. Palaniswami) ने कहा कि उनकी सरकार महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- देश में 24 घंटे में 16 हजार के करीब नए COVID-19 मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या में तमिलनाडु से आगे हुई दिल्ली

बता दें कि तमिलनाडु में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. तमिलनाडु में 29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी. सभी यात्रियों को रिजर्वेशन के पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे. जबकि ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को अपने आप टिकट के पैसे रिफंड मिल जाएंगे. रेलवे की ओर से एक बयान में कहा गया है कि काउंटरों से खरीदे गए टिकट यात्रा की तारीख से छह महीने तक वापस किए जा सकते हैं.