Coronavirus in Mumbai: मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1147 नए मामले सामने आए, 16 लोगों की मौत

देश के कई हिस्सों में इन दिनों बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों से लोगों के अंदर एक बार फिर से डर का माहौल है. इस जानलेवा महामारी का सबसे ज्यादा असर कही देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र है. यहां अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 46 हजार 7 सौ 48 लोगों की मौत हो चूकी है.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 26 नवंबर: देश के कई हिस्सों में इन दिनों बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus Disease) के मरीजों से लोगों के अंदर एक बार फिर से डर का माहौल है. इस जानलेवा महामारी का सबसे ज्यादा असर कही देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. यहां अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 46 हजार 7 सौ 48 लोगों की मौत हो चूकी है. इस बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में गुरुवार यानि आज कोरोना के 1 हजार 1 सौ 47 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं 16 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 5 सौ 48 मरीज ठीक हुए हैं.

आर्थिक राजधानी में आज आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 79 हजार 7 सौ 37 हो गई है. इनमें से 2 लाख 54 हजार 1 सौ 52 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 10 हजार 7 सौ 39 लोगों की मृत्यु हुई है. मुंबई में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार 6 सौ 97 है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मुंबई 26/11 के हमलों में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

वहीं बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां बीते बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6 हजार 1 सौ 59 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17 लाख 95 हजार 9 सौ 59 हो गई है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस घातक बीमारी के कारण राज्य में अब तक मारे जा चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46 हजार 7 सौ 48 हो गई है.

यह भी पढ़ें- 26/11 Anniversary: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी थी मायानगरी मुंबई, 60 घंटों तक चला था मौत का खौफनाक तांडव

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि बुधवार को 4 हजार 8 सौ 44 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और राज्य में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16 लाख 63 हजार 7 सौ 23 हो गई है.

Share Now

\