मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) दो दिन से फर्जी खबरे वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा था कि जल्द ही मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में अर्धसैनिक बलों और सेना की तैनाती की जाएगी. हालांकि मुंबई पुलिस ने साफ कहा है कि यह मैसेज किसी की शरारत है, अब तक ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है. वहीं इस खबर पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी कहा कि राज्य के हालात कंट्रोल में हैं, सेना बुलाने की कोई जरुरत नहीं है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने आज तक जो भी किया है वह नागरिकों को सूचित करके किया है. आप सभी को अनुशासित रहना चाहिए और यही पर्याप्त होगा. यहां सेना बुलाने की जरूरत नहीं. वहीं उन्होंने वहीं उद्धव ठाकरे ने आज सुबह में औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे पर भी दुःख जताया. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में आज का हादसा दर्दनाक था. मैं प्रवासी मजदूरों से अपील करता हूं कि वे बेचैन न हों. हम विभिन्न राज्यों के संपर्क में हैं. कुछ और दिनों के लिए धैर्य बनाए रखें. यह भी पढ़े: Fact Check: मुंबई में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए बुलाई गई सेना? पुलिस ने बताया सच
सेना बुलाने के जरूरत नहीं: उद्धव ठाकरे
Till now, we have around 18000 positive cases of COVID19. This is a huge number. 3250 patients have been treated and discharged: Maharashtra CM https://t.co/JH9MIZk1FI
— ANI (@ANI) May 8, 2020
औरंगाबाद हादसे पर सीएम ने जताया दुःख:
Today's accident in Aurangabad was painful. I appeal to the migrant labourers that they should not get restless. We are in touch with various states. Keep your patience for a few more days. Maharashtra govt is with you: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/hrjyu64V0t
— ANI (@ANI) May 8, 2020
वहीं उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के द्वारा राज्य की जनता से बात करते हुए कहा कि राज्य में आगे लॉकडाउन बढ़ाना है या नही. यहलोगों पर निर्भर करता है. अगर लो नियम पालन करेंगे तो हम आगे छूट पर विचार करेंगे. बता दें कि देश में 24 मार्च से लॉकडाउन घोषित है. पहला लॉकडाउन 24 मार्च से 14 अप्रैल तक लगाया गया. जब देश में कोविड-19 के मामले कम नहीं हुए तो उस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया, वहीं तीसरा लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है राज्य में जिस तरफ से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उसकू देखते हुए लॉकडाउन आगे और बढ़ाया जा सकता है.