मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Maharashtra) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आये और 448 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. वहीं 14,253 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9,90,795 तक पहुंच गई है. जिनमें से 7,00,715 अब ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 28,282 की मौत हुई.
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. पेडनेकर ने कहा कि त्वरित एंटीजन जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मुझ में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. इसलिए डॉक्टरों की सलाह के बाद मैंने खुद को आइसोलेशन में रखा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में जो भी आए हैं, वे जरूरी एहतियाती कदम उठाएं.
ANI अपडेट:
23,446 new #COVID19 cases and 448 deaths reported in Maharashtra today; 14,253 patients discharged. The total cases in the state rise to 9,90,795, including 28,282 deaths and 7,00,715 patients discharged. Active cases 2,61,432: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/ksd7KDE50x
— ANI (@ANI) September 10, 2020
वहीं धारावी में गुरुवार को COVID-19 के 11 और मरीज सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2850 हो गई. बीएमसी ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें | दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 4,308 नए केस दर्ज.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी में अब तक 2,478 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. अधिकारी के अनुसार, इस समय झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के 102 मरीजों का इलाज चल रहा है.