कोरोना संकट: अहमदाबाद में दूध व दवाइयां के अलावा सभी दुकानों को 7 से 15 मई तक बंद करने का फैसला 

कोरोना महामारी के चलते देश में जो मौजूदा हालात हैं उसके मद्देनजर लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया गया है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र और गुजरात में बरपाया है. इसी बीच अहमदाबाद में 15 मई तक सभी दुकानों को बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान केवल दूध और दवा की दुकानों को चालू रखने की अनुमति दी गई है.इससे पहले मुंबई में इसी तरह का फैसला लिया गया है.

बंद दुकानें (Photo Credit: PTI)

अहमदाबाद. कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak in India) के चलते देश में जो मौजूदा हालात हैं उसके मद्देनजर लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया गया है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) में बरपाया है. इसी बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में 15 मई तक सभी दुकानों को बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान केवल दूध और दवा की दुकानों को चालू रखने की अनुमति दी गई है.इससे पहले मुंबई में इसी तरह का फैसला लिया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अहमदाबाद में दूध और दवाइयाँ उपलब्ध कराने वालों को छोड़कर सभी दुकानें 7 मई को सुबह 12 बजे से 15 मई सुबह 6 बजे तक बंद रखने का फैसला नगर निगम आयुक्त की तरफ से लिया गया है. इस फैसले के बाद अहमदाबाद में फल, सब्जी और किराने का सामान बेचने वालों सहित अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. यह भी पढ़े-Lockdown 3.0: लॉकडाउन को लेकर केंद्र से सोनिया गांधी का सवाल- सरकार बताए क्या है 17 मई के बाद की रणनीति?

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि गुजरात में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार 245 हो गया है, जिनमें से 1 हजार 381 को अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही 368 की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.

Share Now

\