मुंबई: देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस का देश में सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से अबतक 5 हजार 9 सौ 24 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बात करें महाराष्ट्र के प्रमुख शहर पुणे (Pune) के बारे में तो पुणे स्वास्थ्य विभाग (Pune Health Department) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां एक दिन में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के सर्वाधिक 8 सौ 23 मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है. पुणे में इन नए मामलों के साथ ही अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15 हजार 4 हो गई है, और मरने वालों की संख्या 5 सौ 84 हो गई है.
बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां कोरोना महामारी की संख्या सबसे अधिक है. महाराष्ट्र में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 58 हजार 68 है. इसके अलावा राज्य में इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से अबतक 5 हजार 9 सौ 24 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहतभरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 64 हजार 1 सौ 53 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Highest single-day spike of 823 positive #COVID19 cases and 24 deaths reported in Pune today. Total number of positive cases and death toll rise to 15004 and 584 respectively: Pune Health Department pic.twitter.com/ghWfaN9IBT
— ANI (@ANI) June 21, 2020
वहीं बात करें देश के बारे में तो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर देश को बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के सबसे अधिक 15 हजार 4 सौ 13 नए केस सामने आए हैं. साथ ही 3 सौ 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के पार चली गई है.
देश में कोरोना के फिलहाल 1 लाख 69 हजार 4 सौ 51 एक्टिव मामले हैं. अच्छी खबर यह है कि 2 लाख 27 हजार 7 सौ 56 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. इन सभी को अस्पताल से घर भेज दिया गया है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार 4 सौ 61 हो गई है. साथ ही अब तक कोरोना की चपेट में आने से 13 हजार 2 सौ 54 लोगों की मौत हुई है.