COVID-19: सुप्रीम कोर्ट का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए दो रजिस्ट्रार को किया गया क्वॉरेंटाइन
सुप्रीम कोर्ट (Photo Credits: IANS)

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है और इसकी जानकारी हासिल की जा रही है कि वो किन किन के संपर्क में आए हैं. कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी कोर्ट के जुडिशियल सेक्शन में काम करता था और वह 16 अप्रैल को ड्यूटी पर आया था. वह इस दौरान कोर्ट के दो रजिस्ट्रार के संपर्क में भी आया था जिन्हें एहतियातन क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी को 16 अप्रैल को कोर्ट आने के बाद दो दिन तक उसे बुखार आया जिसके बाद कर्मचारी की COVID-19 की जांच कराई गई और सोमवार आई रिपोर्ट में कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी का सरकारी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी का कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, 934 की मौत- 24 घंटे में COVID-19 के 1543 नए मामलों की पुष्टि. 

सुप्रीम कोर्ट ने COVID-19 महामारी के चलते 23 मार्च से अदालत की कार्यवाही को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई तक सीमित किया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोवड़े 23 मार्च को ही बता चुके थे कि कोरोना के कारण अब सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. सुप्रीम कोर्ट परिसर में एंट्री पर रोक लगा दी गई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश में कुल 29,435 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. देश में अभी 21, 632 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है.