कोरोना वायरस: कर्नाटक में 56 लाख रुपये के नकली हैंड सेनेटाइजर के साथ 2 गिरफ्तार
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सेनेटाइजर की भारी मांग हो रही है. हालात यह है कि मनमाने कीमत पर इसको खरीदा और बेचा जा रहा है. वहीं बाजार में सप्लाई को पूरा करने के लिए नकली सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल हो रहा है.
बेंगलुरु: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच हैंड सेनेटाइजर (Sanitizer) की भारी मांग हो रही है. हालात यह है कि मनमाने कीमत पर इसको खरीदा और बेचा जा रहा है. वहीं बाजार में सप्लाई को पूरा करने के लिए नकली सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल हो रहा है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक (Karnataka) से सामने आया है. जहां लाखों रुपये के नकली हैंड सेनेटाइजर पकड़े गए है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने शुक्रवार को दो कारखानों पर रेड की, इस दौरान 56 लाख रुपये के नकली हैंड सेनेटाइजर जब्त किए गए. जबकि दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले शहर में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए महंगे दामों में बेचने के आरोप में शहर के 200 से अधिक मेडिकल दुकानों पर छापे मारे गए थे. कोरोना का कहर: पूर्व सीएम नेता वसुंधरा राजे सिंधिया, और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने अपने किया क्वारंटाइन, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल
वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई के तहत महाराष्ट्र के जालना शहर में आज एक दुकान से सात लाख रुपए के 18,900 मास्क और मिलावटी हैंड सेनेटाइजर की 730 बोतलें बरामद की. जबकि बीते 14 मार्च को नोएडा जिला प्रशासन की टीम ने नकली सेनेटाइजर और मास्क बनाने वाली एक कंपनी में छापेमारी की थी. एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कंपनियों के नाम से नकली सैनिटाइजर व मास्क बनाए जा रहे थे.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को दावा किया कि कोरोना संकट से निबटने के मामले में देश में मास्क, दस्तानों और सेनेटाइजर की कोई कमी नहीं है तथा भारत में प्रति दिन डेढ़ करोड़ मास्क बनाये जा रहे हैं. देश में मास्क बनाने वाली 100 से अधिक इकाइयां चल रही हैं. देश में अब तक कोविड-19 (COVID19) के 230 मामलों की पुष्टी हो गई है. जबकि दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत इस जानलेवा वायरस से हुई है.