सीआरपीएफ में 12 नए कोविड-19 से संक्रमित मामले आए सामने, अब तक कुल 64 जवानों में हुई कोरोना की पुष्टि
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में कम होता नहीं दिखाई पड़ रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र अब भी टॉप पर बना हुआ है. कोरोना वायरस लगातार देश के सुरक्षाकर्मियों को अपनी चपेट में ले रहा है. देश के कई राज्यों से ऐसी खबरें सामने आई है जहां पुलिस अफसरों सहित कई अधिकारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप देश में कम होता नहीं दिखाई पड़ रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र अब भी टॉप पर बना हुआ है. कोरोना वायरस लगातार देश के सुरक्षाकर्मियों को अपनी चपेट में ले रहा है. देश के कई राज्यों से ऐसी खबरें सामने आई है जहां पुलिस अफसरों सहित कई अधिकारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले दिल्ली स्थित सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) की बटालियन छह कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि गुरूवार को हुई थी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बटालियन में कोरोना संक्रमित के 12 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सीआरपीएफ में अब जवानों के कोरोना से संक्रमित होने का आंकड़ा 64 पहुंच गया है. यह भी पढ़े-सीआरपीएफ के 15 और जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव, सहायक नर्स से संक्रमित होने की आशंका
ANI का ट्वीट-
वहीं देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 35 हजार के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 35,043 हो गयी है, जिनमें से 25007 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही 8888 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1147 हो गयी है.