देश में बढ़ता जा रहा है कोरोना का प्रकोप, COVID-19 के मरीजों की संख्या 4000, अब तक 109 की मौत
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके पीछे मंशा थी कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आए. लेकिन परिणाम विपरीत आ रहे हैं. वैसे अन्य देश के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस इतना भयावह नहीं हुआ है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4000 से ज्यादा संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं 292 ऐसे लोग भी हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. देशभर में कोरोना वायरस का असर अब भारत के हर राज्य में नजर आने लगा है.

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. जहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या 700 का आंकड़ा पार चूका है. वहीं इस वायरस के चपेट में आने से तकरीबन 45 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 485 लोग संक्रमित हैं तथा तीन लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 445 लोग संक्रमित हैं तथा छह लोगों की मौत हुई है.

ANI का ट्वीट:-

वहीं राजस्थान में 8 और लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसमें झुंझुनू में 5, डूंगरपुर में 2 और कोटा में 1। झुंझुनू से 5 और डूंगरपुर से 1 व्यक्ति दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 274 हो गई. वहीं भोपाल में कल रात के कारण 62 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. भोपाल में ये पहली मौत है. जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 15 मौतें हो चुकी हैं. केंद्र सरकार और राज्य की सरकार अथक प्रयास कर रहे हैं ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लग जाए.