नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में रविवार यानि आज सेना के तीनों अंगों के जवानों ने कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान भारतीय वायुसेना के जवानों ने देश के कई अस्पतालों के उपर से पुष्पवर्षा भी की. इस कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए हुई.
इसके पश्चात् देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना के खिलाफ लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी गई. इसी कड़ी में चंडीगढ़ (Chandigarh) में भारतीय वायुसेना के विमान C-130 ने सुखना झील (Sukhna Lak) के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया. इसके अलावा पंचकूला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल के बाहर आर्मी बैंड ने लयबद्ध होकर प्रस्तुति दी.
चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना के विमान C-130 ने सुखना झील के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया। आज तीनों सेनाएं 'कोरोना योद्धाओं' को उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट करेंगी। #COVID19 pic.twitter.com/kpNhQ2si8W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
गोवा में भारतीय नौसेना ने 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार जताने के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया और स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए.
गोवा: भारतीय नौसेना ने 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार जताने के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया और स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए। #COVID19 pic.twitter.com/TwDJkqZs59
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से 1,223 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 37,776 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय
मुंबई में मरीन ड्राइव से फ्लाई पास्ट करता भारतीय वायुसेना का विमान. आज तीनों सेनाएं अलग-अलग तरह से 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट कर रही हैं.
मुंबई: मरीन ड्राइव से फ्लाई पास्ट करता भारतीय वायुसेना का विमान। आज तीनों सेनाएं अलग-अलग तरह से 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट कर रही हैं। #COVID19 pic.twitter.com/WrBQpWzPZP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
लखनऊ में भारतीय वायुसेना ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया और 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट करने के लिए फूलों की वर्षा की.
लखनऊ: भारतीय वायुसेना ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया और 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट करने के लिए फूलों की वर्षा की। #COVID19 pic.twitter.com/KiPibkJp1Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना ने इस मुश्किल वक्त में लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट करने के लिए विक्टोरिया अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए.
बेंगलुरु: भारतीय वायुसेना ने इस मुश्किल वक़्त में लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट करने के लिए विक्टोरिया अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए। #COVID19 #Karnataka pic.twitter.com/F3A0eJJNlT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
यह भी पढ़ें- पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए
बता दे कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 39,980 हो गई है. जिसमें 28,046 सक्रिय हैं, 10,633 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना ने देश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 2644 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक जारी रहेगा.