कोरोना वायरस: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय क्षेत्रों में 31 तक लॉक डाउन
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19) से निपटने के इंतजाम किए जाने के साथ सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. यह ऐलान रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया और कल और आज स्वैच्छिक कर्फ्यू के शतप्रतिशत पालन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता ने कल और आज स्वैच्छिक कर्फ्यू का शतप्रतिशत पालन किया है. बड़े शहरों ही नहीं अपितु छोटे-छोटे गांवों में भी लोगों ने अपने आपको अपने घरों तक सीमित रख कर अभूतपूर्व सामाजिक और राष्ट्रीय उत्तरदायित्व का पालन किया है. कोरोना वायरस की महामारी से बचने और लड़ने में यह अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है. हमने इसी तरह अपने दायित्व का पालन किया और अपने घरों में रहे तो हम छत्तीसगढ़ और देश में कोरोना को हराने में कामयाब हो जायेंगे. यह भी पढ़ें: Coronavirus: एयर एशिया पुणे- दिल्ली फ्लाइट के फ्रंट रो में बैठे व्यक्ति पर हुआ वायरस से संक्रमित होने का शक, पायलट इमरजेंसी गेट से निकले बाहर, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुसीबत के समय छत्तीसगढ़ और देश के लोगों ने हमेशा समर्पण और देशप्रेम का भाव दिखाया है. हमने छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कई आवश्यक फैसले लिये है. विश्वभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लकडाउन या आइसोलेशन को ही एकमात्र कारगर तरीका माना गया है और वो इसका कड़ाई से पालन भी कर रहे है. केंद्र शासन ने 31 मार्च तक यात्री रेल सेवा को बंद कर दिया. छत्तीसगढ़ में भी वायरस के फैलाव को रोकने के लिये शहरी क्षेत्रों में 31 मार्च तक स्वैच्छिक कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि, आगामी 31 मार्च तक सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहेगी. अति आवश्यक सेवाएं जैसे दवा दुकान, किराना दुकानें, जनरल स्टोर्स, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. इसके साथ ही बिजली आपूर्ति, जल प्रदाय सेवाएं, घरेलु गैस आपूर्ति सेवा, नगर निगम की साफसफाई और कचरा निपटान सेवाएं तथा आवश्यक वस्तुओं के कमर्शियल परिवहन सेवाएं भी पहले की तरह निर्बाध रूप से कार्य करती रहेगी. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टोल फ्री नम्बर 104 एवं अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 112 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का प्रकोप: US सेनेटर रैंड पॉल COVID-19 की चपेट में तो जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल क्वॉरंटीन में गईं

मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह निर्णय कठोर है लेकिन आपके, आपके परिवार की जीवन रक्षा के लिए ऐसा करना आवश्यक है . इस संकट की घड़ी में आपका मुख्यमंत्री, सरकार और उसका पूरा महकमा आपके साथ है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम इस महामारी पर विजय पाने में सफल होंगे.