Coronavirus in India: देश में 90 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 2,872 की मौत, 24 घंटे में 4,987 नए मामले आए सामने
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के भारत में 4,987 मामले सामने आए. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 90 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में कोरोना से अब तक 90,927 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार अधिक मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के भारत में 4,987 मामले सामने आए. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 90 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में कोरोना से अब तक 90,927 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इसमें से 34,108 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 2,872 की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 102 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 53,946 हो गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत चीन को पीछे छोड़ चुका है. हालांकि भारत में चीन के मुकाबले मृत्यु दर कम है.
देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को COVID-19 के 1606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर 30 हजार के पार हो गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 30706 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 1135 हो गई. यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1237 लोगों की मौत, दुनियाभर संक्रमितों की संख्या 46 लाख के पार.
पिछले 24 घंटे में 4,987 नए मामले और 102 की मौत-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 438 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी दौरान, 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में अबतक कुल 9,333 कन्फर्म केस मिले हैं जिनमें से 129 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में 3,926 मरीजों को रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
भारत में कोरोना वायरस की वजह से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन कल खत्म हो रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार आज लॉकडाउन 4 को लेकर अहम ऐलान कर सकती है. केंद्र सरकार देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण की तैयारी कर रही है. पूरे देश में 25 मार्च, 2020 को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.