Coronavirus: रोम से 263 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विशेष विमान, इटली में COVID-19 ने एक दिन में ली 793 लोगों की जान
रोम से स्वदेश लौटे 263 भारतीय छात्र (Photo Credits: ANI)

Coronavirus Outbreak In Italy: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है. अब तक दुनिया के 185 देश कोविड-19 (COVID-19)  के संकट के जूझ रहे हैं, लेकिन इटली (Italy) में हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस संक्रमण के चलते दुनिया भर में अब तक 12 हजार से भी ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं और ढाई लाख से भी ज्यादा इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इस बीच पिछले तीन दिनों से चीन में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं. वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट से जूझ रहे इटली में फंसे भारत के 263 छात्रों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान दिल्ली पहुंच चुका है.

इटली के रोम (Rome) में फंसे 263 भारतीय छात्रों (Indian Students) को लाने के लिए एयर इंडिया के विशेष विमान ने शनिवार दोपहर 02.20 पर उड़ान भरी थी और आज सुबह करीब 9.15 बजे पर यह विमान उन छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा. एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग और इमिग्रेशन के बाद सभी छात्रों को दिल्ली में आईटीबीपी छावला में क्वारेंटाइन में रखा जाएगा. यह भी पढ़ें: Fight Against Coronavirus: पीएम मोदी ने COVID-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शेयर किया वीडियो, लोगों से की सतर्क रहने की अपील, आप भी देखें

इटली से दिल्ली पहुंचे 263 भारतीय छात्र

इटली में कोरोना वायरस से कितनी भयावह स्थिति बन गई है, इसका अंदाजा आंकड़ों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. यहां नोवेल कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को यहां 793 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले इस वायरस के चलते शुक्रवार को 627 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के 5986 नए मामले सामने आए हैं. इस देश में कोविड-19 के चलते अब तक 4825 लोगों की मौत हो गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53578 तक पहुंच गया है.