मुंबई में कोरोना का कहर: आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों सहित 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित
कोरोना वायरस महामारी का कहर देश में जारी है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया गया है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बरकरार है. जहां अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. कोविड-19 ने मुंबई को बुरी तरह से प्रभावित किया है.
मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का कहर देश में जारी है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown) को 17 मई तक बढ़ाया गया है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर बरकरार है. जहां अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. कोविड-19 ने मुंबई को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इसी बीच मुंबई (Mumbai) के आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) के 77 कैदियों और 26 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि मुंबई के आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों और 26 पुलिसकर्मियों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उन्होंने आगे बताया कि सभी को इलाज के लिए साउथ मुंबई स्थित सेंट जॉर्ज अस्पताल भेजा जा रहा है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: मुंबई में 250 पुलिसकर्मियों की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट आया पॉजिटिव, अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले गुरूवार को खबर आई कि मुंबई पुलिस के लगभग 250 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुंबई पुलिस ने पहले ही 55 साल से अधिक उम्र के बीमार पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेजा हुआ है. जिससे वे कोरोना वायरस की चपेट में न आएं.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 16 हजार 758 हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते 651 की मौत हुई है. जबकि 3 हजार 94 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं.