कोरोना वायरस से इन तीन राज्यों में हुई 5 हजार से ज्यादा मौतें, 1 लाख 33 हजार संक्रमित
महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में अब तक 5 हजार 70 कोविड-19 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. जबकि 1 लाख 33 हजार 699 मामले सामने आए है. इसमें से सबसे अधिक मौत के मामले महाराष्ट्र से सामने आए है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 9 हजार 983 नए कोविड-19 (COVID-19) मामले सामने आये है. इस दौरान कुल 206 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. इसके साथ विभिन्न राज्यों में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 56 हजार 611 हो गई है. जिसमें अभी 125381 सक्रिय मामले है. जबकि 1 लाख 24 हजार 094 इलाज के बाद स्वास्थ्य हुए है. उधर, 7 हजार 135 मरीजों की मौत हुई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इन तीन राज्यों में महामरी से अब तक सबसे ज्यादा मौतें हुई है. देश में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों में से 71 फीसदी से अधिक मौत इन तीन राज्यों में हुई है. अनलॉक 1.0: कोरोना से लड़ने के लिए आज से खोला गया पूरा देश, जानें क्या रहेंगे बंद
महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में अब तक 5 हजार 70 कोविड-19 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. जबकि 1 लाख 33 हजार 699 मामले सामने आए है. इसमें से सबसे अधिक मौत के मामले महाराष्ट्र से सामने आए है. दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज
सक्रीय केस | स्वस्थ हुए | मौत | कुल केस | |
महाराष्ट्र | 43601 | 39314 | 3060 | 85975 |
गुजरात | 5186 | 13635 | 1249 | 20070 |
दिल्ली | 16229 | 10664 | 761 | 27654 |
देशभर में कोविड-19 से पीड़ित 1 लाख 24 हजार 094 मरीज ठीक हो चुके है. कोविड-19 के रोगियों के बीच रिकवरी दर 48.36 प्रतिशत है. जबकि 1 लाख 25 हजार 381 मरीज अभी चिकित्सकीय निगरानी में है. देशभर में आज से करीब तीन महीने बाद धार्मिक स्थान और सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि कंटेनमेंट क्षेत्र में सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा.