Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में COVID-19 से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम, भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13 हुई
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत (India Fight Against Coronavirus) ने बड़े जंग का ऐलान कर दिया है. इसके मद्देनजर देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) है, बावजूद इसके देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में गुरुवार को कोविड-19 (COVID-19) के चलते पहली मौत हुई है, जिसके बाद भारत में नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 तक पहुंच गया है. एएनआई के ट्वीट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (J&K Principal Secretary) (योजना आयोग) रोहित कंसल (Rohit Kansal) ने बताया है कि श्रीनगर (Srinagar) के हैदरपोरा (Hyderpora )में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के संपर्क में आए चार लोग भी बुधवार को टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

इस हफ्ते की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस से निवारक उपायों के लिए 40 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की थी. जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में उल्लेख किया है कि डिप्टी कमिश्नरों को अतिरिक्त रूप से 40 करोड़ रुपए और सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) को जलापूर्ति बढ़ाने के लिए एक करोड़ जारी किए जाएंगे. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: कोरोना वायरस के मामले बढ़कर हुए 600 के पार- रहें सतर्क COVID-19 को हराना है

देखें ट्वीट-

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, भारत में  कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर  649 हो गया है, जबकि सक्रिय कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 593 है. इस बीच राहत की बात है कि करीब 42 लोग इलाज के जरिए स्वस्थ हो गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख जैसे पड़ोसी राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेश की सीमाओं को सील करने का फैसला किया. यहां कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों को इस संकट के समय न घबराने और घर में रहने की सलाह दी है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के डर से कोलकाता में अखबारों की बिक्री 80 फीसदी घटी, विक्रेताओं का हुआ बुरा हाल

गौरतलब है कि बुधवार को सरकार के बुलेटिन के अनुसार, जम्मू कश्मीर में संदिग्ध और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,124 यात्रियों और लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 3,061 लोग घर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं क्वारेंटाइन सेंटर में हैं, 80 लोगों को अस्पताल में और 1,477 लोगों को घरों में क्वारेंटाइन किया गया है. कश्मीर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आवाजाही पर लगाई गई पाबंदियां बुधवार को और कड़ी कर दी गई हैं.