चंडीगढ़. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी ने देश की चिंता बढ़ा रखी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. इसी कड़ी में पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे सूबे में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो सकता है. पंजाब (State Health Department of Punjab) के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) में स्थित हजूर साहिब (Hazur Sahib) से लौटने वाले श्रद्धालुओं में तरनतारन में 5 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वहां से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और उनकी जांच भी की जाएगी. हजूर साहिब सिख धर्म के पांच तख्तों में से एक है और महाराष्ट्र के गोदावरी नदी के तट पर नांदेड़ शहर में स्थित है. यह भी पढ़े-पंजाब में नांदेड़ से लौटे आठ तीर्थयात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये , कुल मामले 330 हुए
ANI का ट्वीट-
As 5 asymptomatic persons returning from Hazur Sahib in Nanded, Maharashtra have tested positive for #COVID19 in Tarn Taran, it has been decided that all returnees coming from Hazur Sahib are to be put in quarantine facilities. They'll be tested for COVID-19:Dept of Health,Punjab pic.twitter.com/doRI8KzFK5
— ANI (@ANI) April 28, 2020
रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के लगभग 4,000 तीर्थयात्री नांदेड़ के गुरुद्वारा हजूर साहिब में मत्था टेकने गए थे. लेकिन कोरोनो वायरस के बाद लॉकडाउन के चलते वे वहां फंस गए थे. इसके साथ ही 19 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि महाराष्ट्र के नांदेड़ के ऐतिहासिक गुरुद्वारा हजूर साहिब में फंसे लगभग 2,000 श्रद्धालु जल्द ही पंजाब में अपने घरों को लौटेंगे.
ज्ञात हो कि पंजाब में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 313 तक पहुंच गई है. जिसमें जालंधर से 78 मामले और मोहाली 63 केस कोरोना के सामने आए हैं. जबकि 18 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. साथ ही 71 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.