दुबई से लखनऊ आया शख्स कोरोना पॉजिटिव

दुबई से तीन दिन पहले लखनऊ लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. एक हफ्ते के भीतर इस तरह का यह दूसरा मामला है. 8 सितंबर को आलमबाग निवासी अमेरिका से लौटा था. वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

देश IANS|
दुबई से लखनऊ आया शख्स कोरोना पॉजिटिव

दुबई से लखनऊ आया शख्स कोरोना पॉजिटिव

दुबई से तीन दिन पहले लखनऊ लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. एक हफ्ते के भीतर इस तरह का यह दूसरा मामला है. 8 सितंबर को आलमबाग निवासी अमेरिका से लौटा था. वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

देश IANS|
दुबई से लखनऊ आया शख्स कोरोना पॉजिटिव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

लखनऊ, 12 सितम्बर: दुबई (Dubai) से तीन दिन पहले लखनऊ (Lucknow) लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. एक हफ्ते के भीतर इस तरह का यह दूसरा मामला है. 8 सितंबर को आलमबाग निवासी अमेरिका से लौटा था. वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. यह भी पढ़े: COVID-19 Update : भारत में कोविड-19 के 28,591 नए मामले, 338 मरीजों की मौत

जानकीपुरम निवासी 8 सितंबर को लखनऊ आया था और तुरंत उसका परीक्षण किया गया लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव निकली. हालांकि दो दिन बाद, उन्हें बुखार हो गया और उन्होंने परीक्षण के लिए एक निजी लैब में नमूना दिया जो पॉजिटिव निकला. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिस एयरलाइन से व्यक्ति ने यात्रा की, उसे उसकी स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया था. साथ ही राज्य और केंद्र सरकारों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिलिंद वर्धन ने कहा, "वह इस समय होम आइसोलेशन में हैं. उनके स्वाब और नाक के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए केजीएमयू भेजे जाएंगे. लखनऊ आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का भी परीक्षण किया जा रहा है. "अमेरिका से लौटे शख्स के संपर्कों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस बीच, शहर में पिछले 24 घंटों में दो मरीजों के ठीक होने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 13 हो गई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot