![New Symptoms Of Coronavirus: कोरोना वायरस के नए लक्षण आए सामने, मगर डरने की जरूरत नही New Symptoms Of Coronavirus: कोरोना वायरस के नए लक्षण आए सामने, मगर डरने की जरूरत नही](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/coronavirus2-380x214.jpg)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona pandemic) एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बनाते जा रही है. जिसकी वजह से हर दिन देश में बड़े पैमाने पर लोग इस महामारी का शिकार होने के साथ ही लोगों की जान भी जा रही है. कोरोना महामारी के अब तक लक्ष्ण थे कि शख्स को लगातार खांसी, बुखार, और सांस लेने में ये तीन प्रमुख चींजे शख्स के अन्दर पाई जाती है तो कोरोना जांच में शख्स को कोरोना के लक्ष्ण पाए जा सके हैं. लेकिन कोरोना महामारी के कुछ नए लक्षण पाए गए हैं. जिन लक्षण के पाए जाने के बाद आप कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. जिनसे लोगों को बचने की जरूरत है.
आकाशवाणी समाचार की तरफ से कोरोना के नए लक्षण को लेकर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें कोरोना के विशेषज्ञ डॉक्टरों की तरफ से बताया गया है कि कोरोना के लक्षण बुखार, निमोनिया या लंग्स के लक्षण तक ही सिमित नहीं है. बल्कि सेल में जाकर भी अब यह महामारी प्रभावित करता है.वायरस जब इंसान के सेल में पहुंचता है तो उसके जरिये ब्रेन, हार्ट, किडनी, आदि पर असर करता है. डॉक्टर की तरफ से बताया गया है कि कोरोना के लक्षण स्किन में भी दिखता है. मस्तिष्क में ये जाने पर शख्स के सिर दर्द, चक्कर आना, थकावट, लकवा की शिकायत दिखने लगेगी. हालांकि डॉक्टरों की तरफ से कहा गया है कि लोगों को इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Symptoms: कोरोना वायरस के तीन नए लक्षणों की हुई पहचान, अमेरिका की सर्वोच्च स्वास्थ्य एजेंसी CDS ने खोजा
कोरोना के नए लक्षण क्या है ?#IndiaFightsCorona | #COVID19 @PrakashJavdekar | @MIB_India | @PIB_India pic.twitter.com/eNTXmi6uTY
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) August 11, 2020
कोरोना के नए लक्षण को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तरफ से बताने के अनुसार यदि किसी इन्सान के अंदर ये सभी लक्षण दिखाई देते हैं तो वह अपना जांच जरूर करवाए. ताकि सही समय पर उसका इलाज हो सके और वह इस महामारी से बचा सके. क्योंकि डॉक्टर की तरफ से अब तक यही कहा गया है कि यदि समय समय पर कोरोना पीड़ित का इलाज होता है तो वह इस महामारी से बच सकता है.