Coronavirus: महाराष्ट्र के बुलढाणा में कोरोना से पॉजिटिव 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, फिलहाल असली वजहों का पता नहीं

महाराष्ट के बुलढाणा से खबर है कि एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित होने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. हालांकि उसके मौत के पीछे की वजहों का अब तक पूरी तरफ से स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन खबर है कि बुलढाणा में एक 45 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव के चलते मौत हो गई है.

कोरोनावायरस का प्रकोप (Xinhua/Xiong Qi/IANS)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अब तक महाराष्ट्र के स्वास्थ विभाग के मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने अब तक मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में इस महामारी से 34 लोगों को ठीक होने के डिस्चार्ज किया गया है. वहीं महाराष्ट के बुलढाणा से खबर है कि एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित होने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. हालांकि उसके मौत के पीछे की वजहों का अब तक पूरी तरफ से स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन खबर है कि बुलढाणा (Buldhana) में एक 45 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव के चलते मौत हो गई है.

वहीं इसके पहले रविवार को महाराष्ट्र में एक मौत हो चुकी है. जो इस तरफ मरने वालों की संख्या 7 पहुंच गई थी. वहीं बुलढाणा में कोरोना से एक और मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. 7 वीं जो मौत हुई वह मुंबई से थी जहां एक 40 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जंग: महाराष्ट्र के पुणे में COVID-19 के मरीजों की संख्या हुई 32, तीन मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव

बुलढाणा में कोरोना से पॉजिटिव व्यक्ति की मौत:

बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा मामले देश के प्रमुख राज्यों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आज रहे है. प्रदेश में अब तक 8 लोगों की मौत के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 193 के पार पहुंच गई है. वहीं पूरे देश में अब तक 29 लोगों के मौत के बाद पीड़ितों की संख्या एक हजार होने को जा रही है.

Share Now

\