कोरोना का कहर: देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,58,333 हुई, अब तक 4531 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप का कहर पूरी दुनिया में बरकारर है. समूचा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इन सभी देशों में भारत का नाम सभी शुमार है. कोरोना वायरस से भारत भी जंग लड़ रहा है. देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6,566 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है और 194 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ अब तक देशभर में 1,58,333 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या 86110 है. जबकि 67692 लोग कोरोना वायरस को मात देकर इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं देशभर में अब तक कोरोना वायरस के कारण 4531 लोगों की मौत हो चुकी है.
अन्य राज्यों के आंकड़ो पर नजर डालें तो गुरुवार तक जो सरकारी आंकड़े सामने आए हैं. उसके अनुसार महाराष्ट्र में COVID19 मरीज़ों की संख्या 56,948 है. कुल 17918 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि कुल 37125 सक्रिय मामले हैं. जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में कुल कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़कर 33,835 हो गए हैं और कुल1097 मौतें हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में कुल मामलों की संख्या अब 18545 हो गई है, इसमें 133 मौतें और 9909 डिस्चार्ज शामिल हैं. जबकि राजस्थान में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7816 हो गई है. राज्य में 3081 सक्रिय मामले है और कुल 173 मौतें हुई हैं.
ANI का ट्वीट:-
वहीं गुजरात में COVID-19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,205 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 938 हो गई है. पश्चिम बंगाल में कुल मामलों की संख्या अब 4,192 हो गई है. इसके आलावा अन्य राज्यों के आंकड़े इस प्रकार हैं. मध्य प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 7261 हो गए हैं, जिनमें से 3927 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. से मरने वालों की संख्या अब 313 हो गई है. उत्तर प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6991 है और कुल 182 मौतें हुई हैं.