कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए पूरे देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन जारी है. इस वायरस ने हर सेक्टर को प्रभावित किया है. इसमें छोटे-बड़े सभी कारोबारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रोज की कमाई पर निर्भर रहने वाले छोटे व्यपारियों की हातल और भी खराब है. सभी कि उम्मीदें है कि सरकार जल्दी इसका कोई हल निकलेगी. फिलहाल खबर आई है कि गोएयर अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने वाली है. गोएयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दूबे ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने विमानन क्षेत्र के राजस्व पर भारी असर डाला है और इसलिए गोएयर के सभी कर्मचारियों के मार्च के वेतन में कटौती की जाएगी.
गोएयर ने पहले ही लागत में कटौती के कुछ उपाय किए हैं. इन उपायों में पायलटों की छुट्टी करना, कर्मचारियों को क्रमिक रूप से अवैतनिक अवकाश पर जाने के लिए कहना और शीर्ष नेतृत्व के वेतन में 50 प्रतिशत तक कटौती का फैसला शामिल है. दूबे ने कर्मचारियों से एक आधिकारिक संदेश में कहा, वर्तमान परिस्थितियों में हमारे पास इसके सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है कि मार्च महीने के लिए हम सभी के वेतन में कटौती करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सबसे कम वेतनमान को सबसे कम नुकसान हो. भारत ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है.
All GoAir employees to have pay cut in March as we are left with no choice due to travel restrictions over coronavirus: CEO Vinay Dube
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2020
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मची आर्थिक तबाही से निपटने के लिए सरकार जल्द आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकती है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहला कदम उठाते हुए सबसे पहले अनुपालन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उद्योग की चिंताओं को दूर करने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा बाद में अलग से की जाएगी. कोरोना के प्रकोप के कारण लोगों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है. जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 30 जून कर दी गई है.