कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 142 मौतें, 3827 नए मामले  मरीज भी पाए गए
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी (Corona epidemic) का कहर जारी है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) परेशान है कि लोगों की जान इस महामारी से कैसे बचाए. क्योंकि हर दिन कोविड-19 से मौत का आंकड़ा कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहा है. जो महाराष्ट्र सरकार के लिए चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक हर दिन की अपेक्षा एक दिन में सबसे ज्यादा 142 मौतें हुई है. वहीं 3827 नए मरीज इस महामारी की चपेट में आए हैं. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,24,331 हो गई है.

वहीं इस महामारी का सबसे ज्यादा असर देश की राजधानी मुंबई (Mumbai)  में देखा जा रहा है. मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 114 लोगो की जान गई है. वहीं 1269 नए मरीज पाए गए है. बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) की माने तो मुंबई शहर में शुक्रवार को पाए गए कोरोना के मरीजों के बाद संख्या बढ़कर 64,068 हो गई है. यानी महाराष्ट्र में 1,24,331 कोविड-19 के मरीज पाए गए लोगों में 50 फीसदी से ज्यादा मरीज मुंबई से हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच रेमडेसिविर दवा का क्लिनिकल ट्रायल होगा शुरू

कोरोना वायरस के मामलों को लेकर जहां महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. वहीं तमिलनाडु दूसर स्थान पर है. पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में कोरोना के 2,115 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 54,449 तक पहुंच गया है. वहीं देश की राजधानी तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोविड-19 के मामले 53 हजार के आंकड़ें को पार कर चुका है.