Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना के केस में आई कमी, मौतों में भी गिरवाट दर्ज

महाराष्ट्र में अब कोरोना से संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में कमी देखी जा रही है. राज्य में कोरोना से अब तक 15,10,353 लाख लोग उबर चुके हैं.

कोरोना की जांच (Photo Credits: Twitter)

मुंबई (Mumbai), 1 नवम्बर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब कोरोना से संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में कमी देखी जा रही है. राज्य में कोरोना से अब तक 15,10,353 लाख लोग उबर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को 74 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले, 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 515 मातें हुई थीं. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 43,911 तक जा पहुंचा. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 5,548 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 16,78,406 हो गई है.

यह भी पढ़े: Delhi: दिल्ली में कोरोना की बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने सोमवार को बुलाई बैठक.

राज्य में 12,342 क्वारंटीन सेंटर में 25,37,599 लोग निगरानी में हैं.

Share Now

\