हरियाणा: पीएम मोदी की रैली में ड्यूटी के लिए आए हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्‍या, जांच जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Twitter)

रविवार को रोहतक में हुई पीएम मोदी की रैली के लिए ड्यूटी के लिए आए हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की है और इसका खुलासा रविवार सुबह हुआ. गुरुग्राम के बजखेड़ा गांव का निवासी और फरीदाबाद के बुपानी थाने में तैनात मृतक प्रदीप रात को रोहतक आकर गांव माजरा में रूका था. जिस फ्लैट में हेड कांस्टेबल रूका था वहां कुछ अन्‍य लोग भी मौजूद थे. पीएम मोदी की रैली के लिए आए हेड कांस्टेबल की क्षेत्र के माजरा गांव में ईंट से पीट-पीटकर और कांच की शीशी घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई.

रविवार सुबह जब प्रदीप का शव मिला तो घटना का खुलासा हुआ और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आरोपियों का अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका. घटनास्‍थल का मुआयना करने पर शव के पास टूटी हुई बोतलों के टुकड़े और ईंटें मिली है. जिसके बाद पुलिस को पता चला की हत्‍या कांच के टुकड़ों और ईंट से की गई है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रोहतक में फूंका चुनावी बिगुल, कहा- सरकार के बीते 100 दिन विकास और देश में परिवर्तन के रहे.

हालांकि अभी तक हत्या के पीछे के कारणों को बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं लग सका है. मृत पुलिसकर्मी की वर्दी भी घटनास्‍थल पर मिली है. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. मृतक के भाई ने बताया कि पुलिसकर्मी विवाहित था और उसके दो बच्‍चे हैं.