मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शनिवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं. दूसरी पारी में मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी रविवार उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश कर रही है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रोहतक से चुनावी बिगुल फूंका. यहां आयोजित रैली में सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए हैं, जितना काम हुआ है, उतना काम संसद के किसी सत्र में पिछले 6 दशकों में नहीं हुआ. पीएम ने कहा कि ये संयोग ही है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब केंद्र सरकार के नए कार्यकाल के 100 दिन हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा, 100 दिन में कुछ लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है. कुछ लोग चुनाव पराजय से इतने बेहाल हैं कि मन सुन्न हो गया है.
पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सभी सीटें झोली में भरने के लिए आदर पूर्वक आपका नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि राजनीति के आज के युग में 55-60 फीसदी वोट पाना जनसमर्थन को एक अनमोल अवसर के रूप में देखता हूं. पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 का पर कहा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करोड़ों साथियों के साथ मिलकर एक नई सोच के साथ, उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में हम जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें- वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह समेत इन नेताओं ने जताया शोक.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के करोड़ों के साथियों के लिए काम में जुटे-
PM Modi in Rohtak, #Haryana: Be it the matter of Jammu, Kashmir & Ladakh or of worsening water crisis, 130 crore citizens of India have started looking for new solutions to the problems. pic.twitter.com/nkQOjzgukL
— ANI (@ANI) September 8, 2019
ये 100 दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं, ये 100 दिन विकास और विश्वास के रहे हैं, देश में बड़े परिवर्तन के रहे हैं. आज यहां रोहतक में करीब 600 गरीब परिवारों को घर भी दिए गए हैं. साथ ही एक मेगा फूडपार्क का शिलान्यास भी किया गया है. ये फूड पार्क हरियाणा के किसानों और युवा साथियों के लिए आय एवं रोजगार के अनेक अवसर तैयार करने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के साथ ही यहां की बीजेपी सरकार बेटियों की शिक्षा पर व्यापक बल दे रही है.
पीएम मोदी ने कहा, यहां आसपास के जिलों में बेटियों के अनुपात में जिस तरह वृद्धि हुई है, उसकी तो चर्चा पूरे देश में हो रही है. अभी थोड़ी देर पहले यहां लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. इसमें बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सिरसा, पलवल, हिसार और नूंह में डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं.
पीएम मोदी ने कहा बीते 5 वर्ष में हरियाणा को बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला है. वर्तमान में हरियाणा में केंद्र सरकार की मदद से लगभग 25 हजार करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. विकास के रास्ते पर चलते हुए गरीब, पीड़ित, शोषित और वंचित की सेवा करते हुए जन विश्वास मिलता है.पीएम मोदी ने कहा कि मनोहर लाल जी की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में समाप्त हो रही है, लेकिन इससे साफ हो गया है कि इस बार भी हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है.
पीएम मोदी ने कहा, 'रोहतक की मेरी आज की यात्रा के पीछे दो बड़े मकसद हैं. पहला आपको विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल जी को मिल रहे जबरदस्त समर्थन का साक्षी बनने का. पीएम मोदी ने कहा पिछले 5 वर्षों में हरियाणा में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है. सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की एक गलत परंपरा को खत्म किया गया है. इन 5 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के कौशल से लेकर उनको मिलने वाली मदद तक में वृद्धि की गई है.