Firecrackers Ban: बेंगलुरु में दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर लग सकता है प्रतिबंध, गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि सरकार दीपावली के दौरान बेंगलुरु शहर में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.

(Photo : X)

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि सरकार दीपावली के दौरान बेंगलुरु शहर में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. प्रदेश के गृह मंत्री की यह टिप्पणी इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु के निकट अट्टीबेले आग दुर्घटना के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस हादसे में 16 लोगों की जान चली गई थी.

परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर साल दीपावली के दौरान ऐसी आग लगने की घटनाएं होती हैं. कल भी तमिलनाडु में करीब 12 लोगों की मौत हो गई. हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसी घटनाएं न हों और चीजों को नियंत्रित करने के लिए आने वाले दिनों में नए कानून लायेंगे . इस संबंध में चर्चा चल रही है. इस घटना ने हमें सबक सिखाया है...यदि आवश्यक हुआ तो हम मौजूदा कानूनों में संशोधन भी लाएंगे.’’

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में सोचना होगा कि आगामी दीपावली त्योहार के दौरान शहर में पटाखे फोड़ने की अनुमति दी जाए या नहीं. राज्य के गृह मंत्री ने कहा, ‘‘कई निर्दोष लोग मर जाते हैं, कुछ की आंखों की रोशनी चली जाती है, ऐसी चीजें होती रहती हैं. दिल्ली में दीपावली त्योहार के दौरान पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हम निरीक्षण करेंगे कि क्या बेंगलुरु शहर में इस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इसके लिए क्या करना चाहिए - केंद्र से, कानूनी संरक्षण चाहिए - यह कैसे करना है, हम मुख्यमंत्री से इस पर चर्चा कर निर्णय लेंगे. ’’

कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को अट्टीबेले पटाखा अग्निकांड की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया. इस महीने की शुरुआत में आग की इस घटना में 16 लोगों की जान चली गयी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\