भोपाल, 6 जून : मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी के प्रदेश स्तर के पूर्व प्रवक्ता ऋषभ सिंह भदौरिया ने सोमवार तड़के अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र में रहने वाला ऋषभ सिंह भदौरिया अपने परिवार के साथ रहता था. शुरूआती जांच में पता चला है कि रविवार शाम को दंपति के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो अगली सुबह भी जारी रही.
पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान गुस्से में भदौरिया ने अपनी बंदूक निकाल ली. बंदूक देख पत्नी ने भागने की कोशिश की, लेकिन इस बीच उसके पति ने गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुन भदौरिया के पिता कमरे के अंदर पहुंचे तो देखा कि उनकी बहू भावना भदौरिया जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. दंपति के दो बच्चे हैं, जो घटना के वक्त पास वाले कमरे में सो रहे थे पुलिस के अनुसार, भदौरिया हमारे पहुंचने से पहले मौके से फरार हो गया था. वह अपने साथ बंदूक भी लेकर गया है. यह भी पढ़ें :मप्र: बेटी के जन्म पर बीवी को ‘तीन तलाक’ देने पर शौहर के खिलाफ मामला दर्ज
भदौरिया के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ लगभग 16 मामले लंबित हैं जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी, जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखना शामिल है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, यह मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाथापाई के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.