ED ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी जगदीश शर्मा को पूछताछ के बाद छोड़ा, कांग्रेस ने बताया गंदी चाल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता जगदीश शर्मा (Jagdish Sharma) को लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. वहीं शर्मा ने ईडी पर रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का नाम लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. शर्मा को ईडी ने आज सुबह गिरफ्तार किया था.

रॉबर्ट वाड्रा (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता जगदीश शर्मा (Jagdish Sharma) को लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. वहीं शर्मा ने ईडी पर रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का नाम लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. शर्मा को ईडी ने आज सुबह गिरफ्तार किया था.

दिल्ली के कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा को रॉबर्ट वाड्रा का करीबी माना जाता है. शर्मा के घर शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने कुछ कागजात और सामान जब्त किया था. जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने शर्मा से पूछताछ की.

यह भी पढ़े- रॉबर्ट वाड्रा के ठिकानों पर 16 घंटे तक छापेमारी, वकील ने कहा- चुनाव के चलते साजिश

गौरतलब हो कि ईडी ने रक्षा सौदों में कुछ संदिग्धों द्वारा कथित तौर पर कमीशन लिए जाने की जांच के संबंध में शुक्रवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों से जुड़े तीन लोगों के ठिकानों पर छानबीन की कार्रवाई की थी.

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय वित्तीय जांच एजेंसी द्वारा रक्षा सौदों में कथित रूप से कमीशन हासिल करने के संबंध में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनियों के लोगों के ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद तीखा हमला बोला. कांग्रेस ने ईडी के छापों को राजनीतिक हिसाब बराबर करने के लिए बदले की कार्रवाई करार दिया.

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में संभावित हार को देखकर मोदी सरकार गंदी चालों और दुर्भावनापूर्ण रणनीति पर उतर आई है." उन्होंने कहा, "इसके बजाए, मोदी सरकार अपनी भारी नाकामियों को छिपाने के लिए अपनी गंदी चालों से विपक्षी नेताओं को बदनाम करने, उनपर कीचड़ उछालने के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही है."

Share Now

\