पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने वाली महिला को मार दी गोली, अस्पताल में भर्ती
अस्पताल में भर्ती रीता यादव (Photo : Congress Tweet)

सुल्तानपुर, 4 जनवरी : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाने वाली (Black Flag Show to Narendra Modi) कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता (Congress Woman Worker) को अज्ञात लोगों ने गोली मार (shot)  दी. घायल महिला को सीएचसी लंभुआ में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए महिला को सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बदमाशों ने महिला के पैर में गोली मारी है. घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. Bully bye App Controversy: बेंगलुरू में इंजीनियरिंग के छात्र को हिरासत में लिया गया

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने आए पीएम मोदी को रीता यादव ने काला झंडा दिखाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को रीता ने बताया कि वह पोस्टर बनवाने के लिए गई थीं. घर जाने के दौरान लंभुआ के पास हाइवे पर तीन लोगों ने उन्हें गोली मार दी. रीता यादव पहले समाजवादी पार्टी में थीं. हाल ही में वह कांग्रेस में शामिल हुई हैं.

मामले को लेकर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा "बीजेपी अध्यक्ष नड्डा जी, लड़कियों को लड़ने से आपकी पार्टी के जंगलराज में भाड़े के गुंडे रोक रहे हैं. महिलाओं की साड़ी खींचने वाले कायरों से इसी कायरता की उम्मीद है.'

सर्कल ऑफिसर लंभुआ सतीश चंद शुक्ला ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. घायल रीता यादव ने बयान में कहा ‘’मैं पोस्टर बैनर बनवाने सुल्तानपुर गई थी, वहां से घर जा रही थी, उसी समय हाईवे पर लंभुआ के पास 3 लोगों ने ओवर टेक करके मेरी कार को रोका और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी. मेरे ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टल लगा दिया, मैंने जब उन्हें इस पर एक तमाचा मारा तो उन्होंने मुझे गोली मार दी. गोली मेरे पैर में लगी है."