CM योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- पूर्वोत्तर में घुसपैठ और कश्मीर में आतंकवाद के लिए देश की सबसे पुराणी पार्टी जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वोत्तर में विकास की कमी और घुसपैठ एवं जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए बुधवार को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
होजाई/कालियागांव/रंगिया (असम), 18 मार्च : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पूर्वोत्तर में विकास की कमी और घुसपैठ एवं जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए बुधवार को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. असम के होजाई, कालियागांव और रंगिया में एक के बाद एक तीन चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस पर सत्ता के लालच के चलते जनकल्याण एवं विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस (Congress) ने इस क्षेत्र के विकास एवं प्रगति और देश की एकता या जन कल्याण के लिए कभी काम ही नहीं किया, उसका ध्येय बस सत्ता हथियाना रहा. इस कारण यहां के लोग लंबे समय तक उसके कुशासन तथा इस क्षेत्र में अवैध प्रवासन की समस्या को झेलने के लिए बाध्य हुए.’’ उन्होंने होजाई में कहा कि पूर्वोत्तर ने कांग्रेस की एक के बाद एक आई सरकारों से विकास की उम्मीद लगाए रखी, ‘‘लेकिन विकास नहीं हुआ क्योंकि प्रगति उसके एजेंडे में थी ही नहीं.’’
योगी ने कहा कि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने इस क्षेत्र के विकास के लिए ‘लुक ईस्ट पॉलिसी’ निरस्त कर ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ लागू की तथा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उनका हर कैबिनेट मंत्री पूर्वोत्तर में एक दिन रहकर और इसका अध्ययन करेगा कि जनकल्याण से जुड़ी उनके विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयान कैसे हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कि वह जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के लिए 1952 में अनुच्छेद 370 लेकर आई और पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद के आने का रास्ता साफ किया. योगी ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने अन्य राज्यों से जम्मू-कश्मीर जाने और जमीन खरीदने पर पाबंदी लगाई लेकिन अब केंद्र की राजग सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी कर दिए जाने के बाद देश के किसी हिस्से का व्यक्ति वहां सपंत्ति खरीद सकता है.’’ भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अनुच्छेद-370 का मजबूती से विरोध किया था और इसे राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बताया था क्योंकि एक देश में दो संविधान, दो ध्वज और दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकते हैं. यह भी पढ़ें : पंजाब में अगले साल चुनाव है और कांग्रेस ने सिद्धू को साथ लाने की कवायद शुरू कर दी है
कालियागांव की रैली में योगी ने असम में कांग्रेस नीत गठबंधन की आलोचना की और कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने लोकसभा सदस्य बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ से हाथ मिलाया है जो असम में घुसपैठ कराने के लिए बदनाम है.
योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा घुसपैठ का समर्थन किया है. उन्होंने दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में असम आतंकवाद एवं उग्रवाद मुक्त हुआ है और प्रगति के पथ पर बढ़ा है. योगी ने कहा, ‘‘यह नया भारत है. किसी को भी सभ्यता एवं संस्कृति से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी को भी देश की सुरक्षा एवं संप्रभुता से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम (भाजपा) अपने विकास कार्यों में जाति, समुदाय, धर्म या के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे. हम सभी के विकास के लिए लेकिन किसी का तुष्टीकरण न करने के लिए हैं.’’