Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार के नाम शामिल है.
इससे पहले बीजेपी भी गुजरात चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें पीएम मोदी, अमति शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, परेश रावल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं. बता दें कि गुजरात के 182 सीटों के लिए में दो चरण 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी.
ANI Tweet:
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।
इस सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, CM अशोक गहलोत-भूपेश बघेल,सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार का नाम शामिल है। pic.twitter.com/Rg2lkzYeRm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022













QuickLY