यूपी दंगा आरोपी के साथ पोज देते दिखे कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार

कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

लखनऊ, 5 जून : कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीर हाल ही दिनों की है, क्योंकि वह हाशमी प्रतापगढ़ी को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस के कुछ नेता और कार्यकर्ता पहले से ही इमरान प्रतापगढ़ी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे थे. पार्टी के अधिकांश दिग्गजों ने उन्हें अयोग्य उम्मीदवार करार दिया था. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र में कार के ट्रक से टकराने से पांच लोगों की मौत

प्रतापगढ़ी इससे पहले एक ऑडियो क्लिप को लेकर चर्चाओं में आए थे. जिसमें वह माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से बात करते हुए सुने जा सकते थे.

Share Now

\