मनी लॉन्ड्रिंग केस: सोनिया गांधी ने तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार से की मुलाकात
सोनिया गांधी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार सुबह यहां तिहाड़ जेल (Tihar jail) में पार्टी नेता डी.के. शिवकुमार (DK Shivkumar) से मुलाकात की. सोनिया के साथ पार्टी के कर्नाटक इकाई के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) भी थे. शिवकुमार को धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था.उनकी जमानत याचिका लंबित है और ईडी जांच कर रही है.

कर्नाटक में कांग्रेस के दिग्गज नेता शिवकुमार ने जनता दल -सेकुलर (जद-एस) और कांग्रेस के गठबंधन में सरकार बनाने में प्रमख भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED ने किया था गिरफ्तार

सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Ex-PM Manmohan Singh) पिछले महीने भी तिहाड़ में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से मुलाकात करने आए थे। चिदंबरम को मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत मिल गई थी