दिल्ली आग हादसा: सोनिया गांधी ने मृतक परिवार के प्रति जताया दुख, घायलों के इलाज के लिए केंद्र और राज्य सरकार से की अपील

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी के अनाज मंडी में एक कारखाने में रविवार अल सुबह लगी भीषण आग पर हैरानी जताई है

सोनिया गांधी (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राष्ट्रीय राजधानी के अनाज मंडी में एक कारखाने में रविवार अल सुबह लगी भीषण आग पर हैरानी जताई है. ज्ञात हो कि इस दुर्घटना में कम से कम 43 लोगों की जान जा चुकी है. कांग्रेस द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, सोनिया ने हताहतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अधिकारी अन्य लोगों की जान बचा लेंगे और घायलों को तत्काल उपचार सुविधा दी जाएगी. बता दें कि दिल्ली में यह 50 साल में दूसरी बार इस तरफ का हादसा हुआ है. जिस हादसे में इतने बड़े पैमाने पर एक झटके में लोगों की जान गई हो.

उन्होंने भाजपा की केंद्रीय सरकार और आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार के अधिकारियों से पीड़ितों और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इसके साथ ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बचाव और राहत कार्यों में अधिकारियों की मदद करने का भी निर्देश दिया है. यह भी पढ़े: दिल्ली आग हादसा: घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख, अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद के लिये दिया निर्देश

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह तकड़े रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास स्तिथ फैक्ट्री में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस भीषण में कई लोग घायल हुए हैं. जिनका दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में इलाज चला रहा है. खबरों के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हैं.

Share Now

\