Haryana: कांग्रेस विधायक पंवार को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक से की है.

कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार

सोनीपत, 7 जुलाई: हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक से की है.

पंवार ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें विदेशी फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जिले के पुलिस अधीक्षक और राज्य के पुलिस महानिदेशक को घटना से अवगत करा दिया है.’’ नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर गुजरात के वकील को मिली जान से मारने की धमकी

पंवार ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि इससे पहले भाजपा के विधायक संजय सिंह और कांग्रेस विधायक रेनू बाला को भी धमकी मिल चुकी है.

उन्होंने राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विधायको को धमकी मिल रही है, तो आम आदमी और व्यापरियों की सुरक्षा की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

वहीं, इस प्रकरण पर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि विधायक की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\