Puthupally By-Election: पुथुपल्ली उपचुनाव में ओमन चांडी के बेटे को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस
Photo Credits: ANI

तिरुवनंतपुरम, 23 जुलाई: केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने संकेत दिया है कि दिवंगत मुख्यमंत्री ओमन चांडी के परिवार का एक सदस्य पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव चुनाव लड़ेगा यह सीट पिछले पांच दशक से विधायक रहे पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हो गई थी सुधाकरन ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री के परिवार के साथ परामर्श के बाद ही उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. यह भी पढ़े: Congress Demands To Register Case: कांग्रेस ने की सुधाकरन को बदनाम करने वाले माकपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चांडी परिवार के करीबी माने जाने वाले चेरियन फिलिप ने कहा कि ओमन चांडी के बेटे और युवा कांग्रेस नेता चांडी ओमन पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपने पिता की जगह लेने वाले उम्मीदवार के रूप में हर प्रकार से योग्य हैंचेरियन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि चांडी ओमन छोटी उम्र से ही अपने पिता की राजनीति को जानते है। उन्होंने कहा कि वह सभी पहलुओं में अपने पिता की जगह लेने के योग्य हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि चांडी ओमन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई किलोमीटर पैदल चले थे हालाँकि, ओमन चांडी नहीं चाहते थे कि उनके बच्‍चे राजनीति में आएं उनका मानना था कि परिवार से केवल एक ही व्यक्ति राजनीति में पर्याप्त है.