शशि थरूर ने स्वीकारा पीएम मोदी का लैंग्वेज चैलेंज, पहला शब्द ‘बहुलवाद’ तीन भाषाओं में किया ट्वीट
कांग्रेस नेता शशि थरूर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) द्वारा शुरू किया गया लैंग्वेज चैलेंज (Language Challenge) स्वीकार किया है. इसके तहत केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद ने आज नया शब्द ‘बहुलवाद’ तीन विभिन्न भाषाओं में ट्विट किया है. आपको बता दें कि थरूर ने कुछ समय पहले ही पीएम मोदी की तारीफ भी की.

मलयालम मनोरमा के एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत कुछ लोगों की नहीं बल्कि हर नागरिक की आवाज है. भारत संभवत: दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जिसके पास इतनी सारी भाषाएँ हैं. एक तरह से यह एक ताकत है. लेकिन देश में कुछ लोग स्वार्थी हितों के कारण इसे कृत्रिम दीवार बनाने का जरिया समझते है.

पीएम  मोदी ने आगे कहा “आज, मेरे पास एक विनम्र सुझाव है. क्या हम भाषा की शक्ति का उपयोग एकजुट होने के लिए नहीं कर सकते हैं? क्या मीडिया एक पुल की भूमिका निभा सकता है और विभिन्न भाषाओं को बोलने वाले लोगों को और करीब ला सकता है. यह उतना भी मुश्किल नहीं है जितना हमें लगता है.”

लैंग्वेज चैलेंज की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील कि की देशभर में बोली जाने वाली 10-12 भाषाओं में से महज एक शब्द को हर रोज पब्लिश किया जाए तो एक वर्ष में एक व्यक्ति विभिन्न भाषाओं के 300 से अधिक नए शब्द सीख सकता है.

शशि थरूर ने 'बहुलवाद' शब्द तीन भाषाओं में किया ट्वीट-

प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि वह पीएम मोदी की इस पहल का स्वागत करते है और इसे चैलेंज के तौर पर स्वीकार करते है. उन्होंने आगे कहा कि वह हर रोज अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में एक शब्द ट्वीट करेंगे.

यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने कहा- देश के कोने-कोने में पहुंचाकर 'फिट इंडिया मूवमेंट' को जन आंदोलन बनाना होगा

गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता और जनता को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए गुरुवार को राष्ट्र खेल दिवस के मौके पर 'फिट इंडिया मूवमेंट' शुरु किया.