हरियाणा की अनाज मंडी में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें तस्वीरें
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते 3 मई तक बढ़ाये गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला हरियाणा की एक अनाज मंडी में सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखें.
चंडीगढ़: देशभर में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते 3 मई तक बढ़ाये गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन करवाया जा रहा. इस बीच कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) हरियाणा (Haryana) की एक अनाज मंडी में सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखें. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील को भी अनसुना कर दिया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला लॉकडाउन के बावजूद बुधवार को हरियाणा के जींद अनाज मंडी गए और किसानों को संबोधित किया. बताया जा रहा है कि सुरजेवाला उचाना की पुरानी मंडी में गेहूं की खरीद का जायजा लेने पहुंचे थे. तभी उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर लगभग दो सप्ताह है: स्वास्थ्य मंत्रालय
तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता ने किसानों से बातचीत करने के दौरान अपना मास्क भी चेहरे से हटा रखा है. जबकि किसान भी सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए एक दूसरे के बगल में बैठे है. कुछ किसानों तो मुंह भी नहीं ढका हुआ है. ऐसे में महामारी के फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया. किसानों से सारा अनाज खरीदेंगे : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा कि गेहूँ खरीद के तीसरे दिन भी हरियाणा में खरीद व्यवस्था ठप्प है. चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है. जबकि 70 फीसदी मंडियां हड़ताल पर है. किसान-आढ़ती-मजदूर के गठजोड़ को तोड़ने का षडयंत्र कर रही खट्टर-दुष्यंत सरकार या तो किसान का एक-एक दाना खरीदे, वरना सत्ता छोड़ दें.