कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
मनीष तिवारी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी (Manish Tewari) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने हाल के दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है. मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, "आज दोपहर मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. बीती रात करीब दो बजे मुझे हल्का बुखार महसूस हुआ और मैं उठ गया. सुबह मैंने जांच कराई. दो समानांतर जांच हुई. अब तक कोई दूसरा लक्षण नही हैं." तिवारी ने कहा, "पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए लोगों को सलाह है कि वे सावधानी बरतें."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक,आनंद शर्मा, शकील अहमद और कुछ अन्य नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. तिवारी से पहले, अहमद पटेल भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्हें गुरुग्राम के मेंदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोविड 19 से जूझ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अहमद पटेल की हालत स्थिर बनी हुई है. कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा-दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे हो रही है कम, लॉकडाउन की खबरों को खारिज किया.

मनीष तिवारी कोरोना पॉजिटिव

अहमद पटेल के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उनके बेटे फैजल पटेल (Faisal Patel) ने दी. फैजल पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, ने ट्विटर पर लिखा 'हम इस जानकारी को साझा करना चाहते हैं कि श्री अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें आगे के इलाज के लिए अब गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिट के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अभी स्थिर है और उन्हें मेडिकल देख रेख में रखा जाएगा. हम उनके हैंडल से आपको अपडेट देते रहेंगे. हम विनती करते हैं कि आप उनकी तबियत में सुधार के लिए प्रार्थना करें.'