अमेठी से राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ रहे है, कांग्रेस की ओर से सीनियर नेता के.एल. शर्मा चुनाव मैदान में उतरे है. उन्होंने इस दौरान कालिकन धाम मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस समय उन्होंने कहा की जो लोग नए -नए है , उन्हें कुछ पता ही नही है, मैं 1984 से कांग्रेस में हूं. उन्होंने कहा की मेरे बारे में ज्यादा लोग जानते नहीं है , जब काम कर रहे है तो जताने की जरुरत नही है. उन्होंने कहा की मैं 40 साल से अमेठी में हूं और वो 10 साल से , यह 40 बनाम 10 की लड़ाई नही है , यह जनता की लड़ाई है. यह भी पढ़े :Delhi: आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने बीएसपी का थामा दामन -Video
देखें वीडियो :
#WATCH अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के.एल. शर्मा ने कहा, "कालिकन धाम मंदिर में अक्सर आता हूं। जो लोग नए-नए राजनीति में उतरे हैं उन्हें(BJP) कुछ पता नहीं है। मैं 1983 से यहां पर हूं, मैं यूथ कांग्रेस के माध्यम से यहां आया था... मेरे बारे में कई लोग नहीं जानते हैं क्योंकि… https://t.co/5nwtmC2rk6 pic.twitter.com/JSP4KRdZB4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024













QuickLY