Delhi: आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने बीएसपी का थामा दामन -Video
Credit -PTI

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने कुछ दिन पहले ही एलजी को अपना इस्तीफा सौपा था. अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली है. इस दौरान उन्होंने कहा की ,' आज मुझे एहसास हो रहा है की ,' मैं अपनी पार्टी में आ गया हूं. उन्होंने बताया की साल 1985 , 1988 से लेकर 1990 तक मेरी इसी जगह दूकान थी , जहां उस समय बहनजी और कांशीराम वही बैठकर हमें सिखाया करते थे.जब केजरीवाल आये तो उन्होंने कहा की ,' राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा , फिर हम उनके साथ चल दिए. इस दौरान आनंद ने कहा की ,' राजनीति नही बदली , लेकिन राजनेता बदल गए. यह भी पढ़े :West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद के लिए चुनावी पदयात्रा की -Video

देखें वीडियो :