मध्यप्रदेश के छतरपुर से दिल्ली पुलिस ने एक शिकायत पर मशहूर यूट्यूबर (IT cell) अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया है. अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लिखा था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई किया. वहीं मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए अभिषेक की गिरफ़्तारी पर ऐतराज़ जताया है. उनका कहना है कि किसी भी कर्रवाई की जानकारी राज्य को देना चाहिए था. वहीं गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराते हुए सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंखन बताया.
बता दें कि वहीं इस मसले पर अशोक मिश्रा ने बताया गया कि उनके पुत्र अभिषेक मिश्रा को कोहेफिजा स्थित निवास 111 राजीव नगर, एनआरआई कॉलोनी, भोपाल से कुछ अज्ञात लोग साथ ले गए हैं. इसके बाद से अभिषेक मिश्रा के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है और मोबाइल भी बंद है.
यह भी पढ़ें:- क्या बिहार में भी कांग्रेस के बिना बनेगा महागठबंधन? सीटों के बंटवारे को लेकर सभी दलों में शुरु हुआ घमासान
स्थानीय पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर अभिषेक मिश्रा के संबंध में उसकी कंपनी के सोशल मीडिया के डायरेक्टर अंशुमान सिंह से जानकारी प्राप्त हुई कि अभिषेक मिश्रा को प्रवीण कुमार, निरीक्षक, साइबर क्राइम यूनिट, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस द्वारा 22 जनवरी 2019 को गिरफ्तार किया गया है. खबरों की मने तो गुजरात और एमपी विधानसभा चुनाव में अभिषेक ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ प्रचार-प्रसार किया था, इससे बीजेपी को नुकसान हुआ था.