Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज शाम महाराष्ट्र के नासिक से फिर शुरू हुई. राहुल गांधी ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया. उन्होंने गरीब, मजदूर और छात्रों का एक रुपया भी माफ नहीं किया. भारत में जितना पैसा 70 करोड़ के पास है, उतना पैसा मोदी सरकार के सिर्फ 22 करीबियों के पास है. यह एक वित्तीय अन्याय है. हम इसके खिलाफ यह यात्रा निकाल रहे हैं.
#WATCH | Nashik, Maharashtra | During Bharat Jodo Nyay Yatra, Congress MP Rahul Gandhi says, "How much loan of those who take exams - of Police, of IAS-IPS - has been waived off? Not even a Rupee. How much loan of labourers has been waived off? Not even a Rupee. How much of small… pic.twitter.com/iKRj8XXueS
— ANI (@ANI) March 14, 2024