Delhi: जंतर-मंतर पर विवादित नारे लगाने के मामले में BJP नेता अश्विनी उपाध्याय पर गिरफ्तारी की तलवार, कई से पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस (Photo: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर रविवार 8 अगस्त को हुए प्रदर्शन के दौरान लगे भड़काऊ नारों का मामला गंभीर होता दिख रहा है. ये प्रदर्शन जंतर-मंतर पर भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था, इस प्रदर्शन में विवादित नारेबाजी हुई. विवादित नारेबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) और 5 अन्य को हिरासत में लिया है और रविवार को जंतर मंतर के पास सांप्रदायिक नारेबाजी के सिलसिले में उनसे पूछताछ की जा रही है. अश्विनी उपाध्याय बीती रात कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन पहुंचे. Delhi: फर्जी दिल्ली कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 1,250 अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में 26 गिरफ्तार.

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय को तलब किया था और पूछताछ के लिए कनॉट प्लेस थाने में पेश होने को कहा था. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सभी छह लोगों अश्विनी उपाध्याय, विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह, दीपक को हिरासत में लिया गया है.

BJP नेता अश्विनी उपाध्याय पर गिरफ्तारी की तलवार

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भी इस मामले में जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मामले में अब बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ लोग नारेबाजी कर एक धर्म विशेष के बारे में अपशब्द कह रहे थे.

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने कहा था, जंतर मंतर की घटना में शामिल अश्विनी उपाध्याय और अन्य को गिरफ्तार किया जाएगा. दिल्ली पुलिस कानून के मुताबिक मामले को संभाल रही है और किसी भी तरह की सांप्रदायिक विद्वेष को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी सोमवार को अश्विनी उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. पूरे मामले में अश्विनी उपाध्याय ने कहा, "मैं नारे लगाने वालों को नहीं जानता हूं. वीडियो की जांच की जाए, साथ ही सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो." उन्होंने कहा वीडियो असली है या नकली, यह जांच के बाद पता चलेगा लेकिन एक बात तय है कि बनाया गया है.