Comedian Sunil Pal Kidnapping Case: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल ने अपने अपहरण को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 2 और 3 दिसंबर को यूपी के मेरठ में कॉमेडी शो के दौरान 5 से 6 लोगों ने उनको अगवा कर लिया था. किडनैपर्स ने कथित तौर पर उन्हें और उनके परिवार को धमकाया और 8 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. फिलहाल, इस मामले में मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
इस पहले सुनील पाल ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि 2 दिसंबर को दिल्ली में मेरा अपहरण हुआ, लेकिन अब मैं सुरक्षित लौट आया हूं. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया.
ये भी पढें: Sunil Pal दिल्ली से हुए थे किडनैप, बोले दो तारीख को हुआ मेरा अपहरण
कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई अपने अपहरण की शिकायत
Comedian Sunil Pal filed a complaint with Mumbai Police, alleging he was kidnapped by 5-6 people during a comedy show in Meerut on December 2-3. The kidnappers reportedly threatened him and his family, extorting ₹8 lakh. A case has been registered and transferred to Meerut for… pic.twitter.com/kJlNyuA3CO
— IANS (@ians_india) December 7, 2024
2 दिसंबर को यूपी के मेरठ से हुए थे अगवा
किडनैप हुए थे कॉमेडियन सुनील पाल खुद किया बड़ा खुलासा #SunilPal #Mumbai #Delhi #Kidnapping #Wife #Missing pic.twitter.com/1AWB3Rz77P
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) December 4, 2024
पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत
सुनील की पत्नी सरिता पाल ने 3 दिसंबर को मुंबई पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि सुनील एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और मंगलवार को वापस आने वाले थे. लेकिन जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन पहले 'अनरीचेबल' और बाद में 'स्विच्ड ऑफ' आने लगा.
अभी भी कई सवाल अनसुलझे
हालांकि, इस घटना के पीछे का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस और सुनील पाल की ओर से मामले की हर नई जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.