कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को भेजा लीगल नोटिस, 25 लाख मुआवजे और माफी की मांग

लीगल नोटिस में कामरा ने इंडिगो से 25 लाख रुपए हर्जाने की मांग की है. कामरा ने मांग की है कि मानसिक पीड़ा पहुंचाने के कारण इंडिगो उन्हें 25 लाख रुपए का मुआवजा दे.

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Photo Credit-IANS)

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo) को एक लीगल नोटिस भेजा है. लीगल नोटिस में कामरा ने इंडिगो से 25 लाख रुपए हर्जाने की मांग की है. कामरा ने मांग की है कि मानसिक पीड़ा पहुंचाने के कारण इंडिगो उन्हें 25 लाख रुपए का मुआवजा दे. इसके अलावा कुणाल कामरा मांग की है कि 'उन पर लगाए गए 6 महीने के प्रतिबंध को हटाया जाए.' कुणाल कामरा ने इंडिगो को बिना शर्त के माफी मांगने को भी कहा है. साथ ही माफीनामे को हर समाचार पत्र में प्रकाशित करने के लिए कहा है.

बता दें इंडिगो विमान में पत्रकार अरनब गोस्वामी को कथित रूप से परेशान करने के मामले में विमान कंपनियों ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया है. कामरा ने ट्विटर पर घटना का वीडियो पोस्ट किया था. स्पाइस जेट, एअर इंडिया और गो एयर ने कुणाल कामरा पर अगले नोटिस तक यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है, जबकि इंडिगो ने कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया है.

यह भी पढ़ें- कुणाल कामरा को इंडिगो द्वारा बैन किए जानें के बाद कॉमेडियन के पक्ष में बोले पायलट, कहा- बैन करना बहुत ज्यादा कड़ी कार्रवाई. 

कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को भेजा लीगल नोटिस-

दरअसल सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा का एक विडियो वायरल हुआ था. कुणाल इस वीडियो में टीवी ऐंकर अरनब गोस्वामी को कथित रूप से परेशान कर रहे थे. हालांकि अरनब गोस्वामी ने कामरा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अरनब कुणाल कामरा को इग्नोर करते नजर आए. विडियो वायरल होने के बाद इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइस जेट आदि ने कुणाल कामरा पर प्रतिबंध लगा दिए.

Share Now

\